छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र बीजापुर में सुरक्षा बल के जवानों को बड़ी कामयाबी मिली है, बीजापुर जिले में 19 नक्सलियों ने आत्म समर्पण कर नक्सलवाद को त्यागकर समाज के मुख्य धरा पर आ गए, इन नक्सलियों के आत्म समर्पण के कारण नक्सलियों को बड़ा झटका लगा
इनामी नक्सलियों के नाम:
इनामी नक्सलियों में देवा पदम, देवा की पत्नी दुले कलमू, सुरेश कटटाम, सोनी पूनेम, नारायण कटटाम, अंदा माडवी, बामी कुहरामी, शंकर कड़ती व मुन्ना पोड़ियाम शामिल हैं।
किस नक्सली पर कितना इनाम:
देवा पदम और दुले कलमू (बटालियन नंबर 1 से) पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था।
सुरेश कटटाम (एरिया कमेटी सदस्य) पर 5 लाख का इनाम था।
सोनी पूनेम (पार्टी सदस्य) पर 2 लाख रुपये का इनाम था.
नारायण कटटाम, अंदा माडवी, बामी कुहरामी, शंकर कड़ती और मुन्ना पोड़ियाम पर 1-1 लाख रुपये का इनाम था।
नक्सलियों का संगठन से मोहभंग:
अधिकारियों के मुताबिक ये नक्सली संगठन की विचारधारा से मोहभंग कर उन्होंने सरेंडर करने का निर्णय लिया। उनका कहना है कि संगठन के भीतर आंतरिक मतभेद से परेशान थे . इस लिए उन्होंने समाज की मुख्यधारा से जुड़कर अपना सुरक्षित और पारिवारिक जीवन जीने की चाह में सरेंडर करने का फैसला किया है।
प्रोत्साहन और पुनर्वास:
सरेंडर करने वाले सभी नक्सलियों को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत प्रोत्साहन में 25-25 हजार रुपये नकद राशि दी गई, साथ ही उन्हें समाज की मुख्यधारा में जुड़ने और एक सुरक्षित जीवन जीने के लिए कोई भी सहयोग किया जाएगा।

0 Comments