Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

Responsive Advertisement

IND vs NZ T20 Raipur: आज शाम 7 बजे खुलेगी ऑनलाइन टिकट विंडो, ₹800 से ₹25,000 तक दाम

 रायपुर में क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टी-20 मुकाबले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं। यह मैच 23 जनवरी को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।



मैच के लिए ऑनलाइन टिकट बिक्री आज शाम 7 बजे से शुरू होगी। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ (CSCS) ने Ticketgenie को आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर नियुक्त किया है। दर्शक ticketgenie.in वेबसाइट या मोबाइल ऐप के जरिए टिकट बुक कर सकते हैं


🎟️ टिकट की कीमत

मैच के लिए टिकट की कीमत ₹800 से शुरू होकर ₹25,000 तक रखी गई है।

एक यूजर अधिकतम 4 टिकट ही खरीद सकेगा।

🍔 स्टेडियम के अंदर खाने-पीने के रेट



स्टेडियम में दर्शकों की सुविधा के लिए खाने-पीने की चीजों के रेट भी तय कर दिए गए हैं:


  • 100 ग्राम समोसा – ₹50
  • सिंगल पीस सैंडविच – ₹60
  • बर्गर – ₹80
  • पॉपकॉर्न कोन – ₹60
  • पॉपकॉर्न टब – ₹100
  • स्टीम वेज मोमो – ₹150
  • स्टीम चिकन मोमो – ₹200
  • फ्राइड वेज मोमो – ₹200
  • फ्राइड चिकन मोमो – ₹250
  • पिज्जा – ₹250

वहीं, आइसक्रीम और पैकेज्ड स्नैक्स MRP पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे।

⚠️ CSCS की अपील

छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ ने आम जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक माध्यमों से जारी जानकारी पर ही भरोसा करें। सोशल मीडिया या अन्य प्लेटफॉर्म पर फैल रही अफवाहों से दूर रहें।


संघ ने यह भी बताया कि मैच को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं, ताकि दर्शकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।







Post a Comment

0 Comments